दीपावली पर शीघ्र लक्ष्मी कृपा प्राप्ति मंत्र साधना
दीपावली की रात्रि लक्ष्मी साधना के लिए अति महत्वपूर्ण है| दीपवाली के दिन चार प्रमुख मुहूर्त होते है जिन्हे स्थिर लग्न कहा जाता है जिनमे से स्थिर सिंह लग्न साधकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, गृहस्थ भी सिंह लग्न में लक्ष्मी साधना कर सकते है| दीपावली पर सभी साधकों के लिए गुरु माँ द्वारा दिया गया मन्त्र एवं विधि निम्न प्रकार है:
दीपवाली की रात्रि स्थिर सिंह लग्न में स्फटिक माला से निम्न मन्त्र की २१ माला जप करें
ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं हूं हूं फट स्वाहा