नवरात्रि साधना विधि

नवरात्र में गुरु माँ द्वारा बताई गयी साधना विधि :-

साधकों को चाहिए की वह स्नानादि से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूजा स्थल में पूर्व या उत्तर की ओर मुँह करके बैठें | तत्पश्चात पवित्रीकरण कर निम्न विधि से माँ भगवती की आराधना करें –

सर्वप्रथम दुर्गा कवच, अर्गला,एवं कीलक का पाठ करें

तत्पश्चात विनियोग, न्यास फिर ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे (नवार्ण मन्त्र) का जाप करे

तत्पश्चात मूर्ति रहस्यम (साधकों को यह अवश्य करना चाहिए इससे यश की प्राप्ति होती है )

क्षमा प्रार्थना (अवश्य करें)

उपरोक्त स्तोत्र आपको श्री दुर्गासप्तशती में प्राप्त हो जायेंगे |