तांत्रोक्त कच्छप श्रीयन्त्र
यह मेरे गुरु की मुझको देन तांत्रोक्त श्रीयंत्र 24 घण्टे में अपना प्रभाव दिखा देता है साधना सिद्धि विज्ञान के अलावा यह यंत्र कहीं मिलता भी नहीं है । पारद को बांधना बहुत कठिन है, यह केवल गुरु कृपा से ही संभव हो पाता है । सारे देश में पारद के नाम पर पता नहीं क्या-क्या बिकता है परन्तु आज तक कोई सर्प का फण नहीं लगा पाया क्योंकि यह हाथ से लगाना पड़ता है । ढलवे पारद में निश्चित ही कुछ अंश अन्य धातुओं के लोग मिला देते हैं । तांत्रोक्त श्रीयंत्र की विशेषता यह है कि ऊपर पारद के बने नागराज पारद कच्छप श्रीयंत्र की रक्षा एवं छत्र प्रदान किए हुए होते है ।