बगलामुखी कवच

भगवती बगलामुखी समस्त सुखों एवं एश्वर्यों की दात्री हैं इनकी कृपा प्राप्ति हेतु बगलामुखी कवच धारण करने का विधान है| इसे धारण करने से साधक भूत प्रेत पिशाचादि एवं ग्रह पीडादि से मुक्त हो जाता है और वह सारे ऐश्वर्य अनेक प्रकार की विद्याएं एवं राज्य प्राप्त करता है|

बगलामुखी कवच धारण करने से साधक समस्त सिद्धियां अर्जित करता है| भगवती बगलामुखी ब्रह्मास्त्र से युक्त हैं| बगलामुखी कवच साधक के सभी मनोरथ पूर्ण करता है|

Category: